Bhai Dooj Ke Din Kya Karna Chahiye

Bhai Dooj Ke Din Kya Karna Chahiye

यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। इस पर्व का प्रमुख लक्ष्य भाईबहन के पावन सम्बन्ध तथा प्रेमभाव की स्थापना करना है।

इस दिन बहिने भाई को तिलक लगाकर उनके स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगलकामना करती हैं।

इस दिन भाई को बहन के घर नहाना चाहिये।

भाई को भोजन कराकर तिलक लगाकर गोला देना चाहिये। इस दिन भाई को भोजन में चावल खिलाने चाहिये। इस दिन भाई का बहन के घर भोजन करने का विशेष महत्व है। चाहे बहन चचेरी, ममेरी या धर्म की ही क्यों हो।

भाई भोजन आदि के पश्चात् बहन से तिलक करवाते हैं और बहनों को वस्त्राभूषण आदि उपहार स्वरूप देते हैं।

Leave a Comment